Independence Day Speech in Hindi- स्वतंत्रता दिवस पर हिंदी स्पीच
Posted by Movies On Demand
» Sunday, August 21, 2016

Independence day एक ऐसा इंडियन पर्व है जिसको हम सब हर साल मनाते है! Independence day को इंडिया के हर एक स्कूल और कॉलेज में बहुत ही धूम और धाम से मनाया जाता है! Independence day के दिन हर एक कॉलेज और स्कूल में तरह तरह के प्रोग्राम का इतजाम किया जाता है! Independence day पर सभी बच्चे और teacher स्टेज पर जाकर कुछ ना कुछ स्पीच बोलते है! Independence day के दिन स्कूल और कॉलेज में पढने वाले हर एक स्टूडेंट के पेरेंट्स को कॉलेज के प्रोग्राम में शामिल होने के लिए invite किया जाता है! Independence day के दिन सभी स्टूडेंट के लिए सबसे बड़ी समस्या ये होती है! की आखिर वह अपने पेरेंट्स और teacher को impress करने के लिए कोन से स्पीच बोले! यदि आप भी एक स्टूडेंट्स है और आप भी Independence day के दिन अपने कॉलेज और स्कूल में बहुत ही बढ़िया स्पीच बोलना चाहते है! तो ये post आपके लिए बहुत ही helpful होगा! क्योकि इस post में मै आपको कुछ बहुत ही बढ़िया Independence day speech बतओंगा जिसको आप Independence day के दिन अपने कॉलेज और स्कूल में बोल सकते है! जब भी कोई स्टूडेंट किसी Independence day के दिन किसी भी स्टेज पर कुछ स्पीच देने के लिए जाता है! तो उस स्टूडेंट की यही कोशिश रहता है! की वह ऐसा स्पीच दे जिसको सुनने से उसके पेरेंट्स के साथ साथ स्कूल और कॉलेज के teacher भी बहुत impress हो जाये! आज मै इस post में आपको कुछ बढ़िया Independence day के दिन पर बोले जाने वाले स्पीच को शेयर करुगा! मै उम्मीद करता हु की आप इन स्पीच को पढ़ कर इसको Independence day के दिन पर अपना कॉलेज और स्कूल में बोलेगे! तो ध्यान से इन स्पीच को देखे और समझे-
Independence Day के स्पीच के लिए कैसे Prepare करे-
आप बहुत ही आसानी से Independence Day के स्पीच के लिए तैयारी कर सकते है! जब भी आप Independence Day पर कोई भी स्पीच देने के लिए जाये तो कभी भी डरे नहीं! बहुत बार ये होता है की जब कोई भी स्टूडेंट Independence Day पर कोई स्पीच देने के लिए स्टेज पर जाता है तो अपने सामने बहुत सारे भीड़ देख कर डर जाता है! जिसकी वजह से वह जानकर भी Independence Day का स्पीच अच्छी तरह से नहीं दे पाता है! यदि आप भी Independence Day पर स्पीच देने जाये तो बहुत सारी भीड़ देख कर डरे नहीं क्योकि अगर आप भीड़ देख कर डर गए तो इसका मतलब की आप अपनी स्पीच अच्छी तरह से नहीं दे पायेगे! इसके साथ साथ आप जो भी स्पीच Independence Day पर बोलने के लिए तैयार करे उसको line by line ना याद करे बल्कि उसको एक बार पढ़ कर उसको अपने हिसाब से अपने लैंग्वेज में बोलने की कोशिश करे! कभी भी कोई स्पीच बहुत ज्यादा उत्तेजित होकर ना बोले बल्कि कोई भी स्पीच positive attitude के साथ बोलना चाहिये! इसके साथ आप ये ना सोचे की आप स्कूल पर स्पीच दे रहे बल्कि आप ये सोचे की आप देश के soldier को उनका फर्ज निभाने के लिए स्पीच दे रहे है! यदि आप इन सभी बातो को अच्छी तरह से ध्यान देते है! तो मै उम्मीद करता ही की आप Independence Day के दिन एक बहुत ही बढ़िया स्पीच देंगे!
Happy Independence day Speech-
"Respected teachers, हमारे batch mate, brothers और sister"...
आज independence day जो की भारत का एक national holiday है! आज भारत के आजादी का दिन है! और आज के ही दिन हमको British सरकार से पूरी तरह आजादी मिली थी! जब भारत British का गुलाम था तो बहुत से देशभक्त ने British के खिलाफ भारत को आजाद करने के लिए बहुत ही दर्द से गुजरे! भारत के आजादी की पहल 1857 से ही शुरु हो गया था! 1857 के बाद भारत को British सरकार से आजाद करने के लिए बहुत से कोशिश होने लगे! बहुत से देशभक्त ने इसके लिए अपना दिन और रात एक कर दिया! Rani Laxmi Bai, Tatya Tope, Mangal Pandey, Veer Kunwar Singh और भी बहुत से ऐसे देश भक्त थे! जो भारत को आजाद करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करने लगे! जब भारत आजादी के लिए British सरकार से संघर्ष कर रहा था! उसी बीच British सरकार ने भारत के बहुत से देशभक्त को British सरकार का विरोध करने के जुल्म में फासी की सजा सुना दी!
1857 के विद्रोह के बाद जब 1942 में हमारे देश के महान महापुरुष महत्मा गाँधी जी ने भारत छोड़ो आन्दोलन शुरु किया उसके बाद एक बहुत ही लम्बे समय के बाद जाकर हमको 19४७ में आजादी मिली! ये आजादी भारत के लिए बहुत बड़ी आजादी थी! और इस तरह 1947 को भारत पूरी तरह से हमारा देश बन गया! और अब भारत में कोई भी कही पर भी रह सकता था और कही पर भी कुछ भी कर सकता था!
हमारा देश एक बहुत ही भाईचारे का देश है! और हमारे भारत देश में हर तरह के धर्म के लोग साथ साथ रहते है! हिन्दू , मुस्लिम, सिख और भी बहुत से धर्म के लोग भारत में साथ साथ एक भाई की तरह रहते है! जो की भारत को दुनिया के सबसे अलग देश में लेकर जाता है! भारत अपने धर्म और परम्परा के लिए पुरे दुनिया में बहुत पापुलर है! दिन प्रति दिन हमारे भारत देश की का नाम पूरी दुनिया में बढ़ता जा रहा है! इसलिए मै अपने भारत देश से प्यार करना कभी भी नहीं छोड़ सकता हु! जब तक मै जिन्दा रहूगा तब तक मै भारत देश से प्यार करता रहूगा! क्योकि ये मेरा देश है! और अपने भारत माता के लिए कुछ भी कर सकता हु!
मेरे भाइयो और बहनो बहुत ही ज्यादा struggle के बाद हमारे देश को आजादी मिली थी! हमको उन देश भक्तो को कभी नहीं भूलना चाहिये जिनके कारण आज हम चैन की सास ले रहे है! बहुत से ऐसे देश भक्त थे जिसने भारत को आजाद कराने के लिए अपने जान की परवाह नहीं की थी! हमको भगत singh जैसे लोगो को कभी नहीं भूलना चाहिये जिसने केवल 31 साल की आयु में हसते हसते फासी पर चढ़ गए थे! चन्द्रसेखर आजाद को हम नहीं भूल सकते है! जिसने अंग्रेज की गोली से मरने के बजाये अपनी गोली से मरना पसंद किया! आज Independence Day के इस पावन पर्व पर हमको ये वचन लेना होगा! की हमारे देश के लिए जिन लोगो ने बलिदान दिया है! उनके बलिदान को हम पूरी जिन्दगी याद करेगे! सभी देश भक्त के बलिदान तब देश के काम में आयेगा जब हम अपने भारत देश को और आगे लेकर जायेगे! आज आजादी के दिन हम सब लोग ये कसम खाते है की हम सब Mahatma Gandhi, Jawahar Lal Nehru जैसे लोगो के दिखाए गए रस्ते पर चलेगे और भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन करेगे!
"भारत माता की जय! जय हिन्द"..
Ye bhi padhe:
Teachers Day Speech in Hindi - शिक्षक दिवस स्पेशल 2016
अंतिम शब्द-
Independence Day के दिन पर सभी स्टूडेंट को अपना स्पीच देना होता है! यदि आप भी एक स्टूडेंट है तो आप मेरे द्वारा बताये गए स्पीच को Independence Day के दिन अपने कॉलेज और स्कूल में दे सकते है! Independence Day हम सब के लिए एक गर्व का पर्व है इसलिए इसको हम सभी लोगो को बहुत ही धूम धाम से मनाना चाहिये! मै उम्मीद करता हु की आपको Independence Day के स्पीच पसंद आया होगा! यदि आपको ये hindi स्पीच पसंद आया होगा तो इसको सोशल मीडिया पर शेयर करे-
Share this Post on:
TIPS2SECURE