Hindi Writing

  • Home
  • About Us
  • Hindi Poems
  • Hindi quotes
  • Hindi Speech
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
  • Contact
ad1

5 Poems on Diwali in Hindi - दीवाली पर हिन्दी कविताएँ [2017 Updated]

Posted by Suresh Kumar
» diwali wishes in hindi, » hindi poems
» Monday, October 16, 2017
ad2
ad3
Poems on Diwali in Hindi

दोस्तो, आज सबसे पहले आप सब को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ! इस शुभ अवसर पे हम Poems on Diwali in Hindi लेकर आपके सामने हाजिर है! इन Diwali poems in Hindi को आप अपने स्कूल के दीवाली और Festival, functions पे गेया सकते है, अपने स्कूल के सिलबस मे उपयोग कर सकते है! ये दीपावली की पोवेम्स खास कर शुभकामनाएँ भेजने के लिए बहुत ही अच्छा है!

तो चलिए शुरू करते हैं...

1. Poem on Diwali in hindi - साथी, घर-घर आज दिवाली


कवि: Harivansh Rai Bachchan

साथी, घर-घर आज दिवाली!
फैल गयी दीपों की माला
मंदिर-मंदिर में उजियाला,
किंतु हमारे घर का, देखो, दर काला, दीवारें काली!
साथी, घर-घर आज दिवाली!
हास उमंग हृदय में भर-भर
घूम रहा गृह-गृह पथ-पथ पर,
किंतु हमारे घर के अंदर डरा हुआ सूनापन खाली!
साथी, घर-घर आज दिवाली!
आँख हमारी नभ-मंडल पर,
वही हमारा नीलम का घर,
दीप मालिका मना रही है रात हमारी तारोंवाली!
साथी, घर-घर आज दिवाली!

2. Poem on Diwali - दीवाली हम सदा एसे मनाएं


कवि: रचना श्रीवास्तव

कहा उस ने
आओ प्रिये दीवाली मनाएं
अपने संग होने की
खुशियों में समायें
आओ प्रिये दीवाली मनाएं
हाथ पकड़
दिए के पास लाई
जलाने को जो उसने लौ उठाई
तभी देखा
दूर एक घर
अंधेरों में डूबा था
बम के धमाके से
ये भी तो थरराया था
आँगन में उनके
करुण क्रन्दन का साया था
पड़ोस डूबा हो जब अन्धकार में
तो घर हम अपना कैसे सजाएँ
तुम ही कहो प्रिये
दीवाली हम कैसे मनाएं?
कर के हिम्मत उसने
एक फुलझडी थमाई
लाल बत्ती पे गाड़ी पोछते
उस मासूम की
पथराई ऑंखें याद आई
याचना के बदले मिला तिरस्कार
पैसों के बदले दुत्कार
घर में जब गर्मी न हो
वो पटाखे कैसे जलाये
जब है खाली उसके हाथ
हम फुल्झडियां कैसे छुडाएं ?
तुम ही कहो प्रिये
दीवाली हम कैसे मनाएं ?
जब खाया नही
तो दूध कहांसे आए
छाती से चिपकाये बच्चे को
सोच रही थी भूखी माँ
मिठाइयों की महक से
हो रही थी और भूखी माँ
खाली हो जब पेट अपनों के
कोई तब जेवना कैसे जेवे
अब तुम ही कहो प्रिये
दिवाली हम कैसे मनाएं?
भरी आँखों से
देखा उसने
फ़िर लिए कुछ दिए ,पटाखे मिठाइयां
संग ले मुझको
झोपडियों की बस्ती में गई
हमारी आहट से ही
नयन दीप जल उठे
पपडी पड़े होठ मुस्काए
सिकुड़ती आंतों को
आस बन्धी
अंधियारों में डूबा बच्पन
आशा की किरण से दमक उठा
अमावस की काली रात में
जब प्रसन्नता की दामिनी चमक उठी
तो अब आओ प्रिये
दीवाली हम खुशी से मनाये
सुनो न
दीवाली हम सदा एसे मनाएं

ये भी ज़रूर पढ़ें,

50+ Diwali Wishes in Hindi: दीवाली की शुभकामनाएँ
Diwali Essay in Hindi - दीपावली पर निबंध

3. Diwali Poem in Hindi - सरहद पर दिवाली मना रहा हूँ मैं


कवि: आँचल वर्मा

अपने देश के लिए कुछ कर पा रहा हूँ मैं !
क्योंकि सरहद पर दिवाली मना रहा हूँ मैं !!
तुम सब सो जाओ चैन से, देश को नुकसान नहीं पंहुचा पायेगा कोई,
क्योंकि सरहद पर दिवाली मना रहा हूँ मैं !!
मेरी चिंता मत करो  माँ ! मैं खुश हूँ तुम सबको खुश देखकर !
क्योंकि सरहद पर दिवाली मना रहा हूँ मैं !!
मेरी चिंता मत करो पापा ! मैं देश को नुकसान नहीं पहुँचने दूंगा !!
क्योंकि सरहद पर दिवाली मना रहा हूँ मैं !!
मेरे प्यारे बच्चों तुम हमेशा मुस्कुराओ ! और धूम-धाम से दिवाली मनाओ !!
क्योंकि सरहद पर दिवाली मना रहा हूँ मैं !!
मैं  भारत  माँ  के  इस  आँचल  को  उजड़ने  नहीं  दूंगा!!
क्योंकि  सरहद पर  दिवाली  मना  रहा  हूँ  मैं !!
इस  दिवाली  भी  खुशियो  से  महकेगा  मेरा  देश!! 
क्योंकि  सरहद पर  दिवाली  मना  रहा  हूँ  मैं!!
किसी  आतंकी  को  सफल मैं  होने  नहीं  दूंगा !!
क्योंकि  सरहद पर  दिवाली  मना  रहा  हूँ  मैं !!
दुश्मनों के नापाक इरादों को थामे बैठा हूँ मैं
क्योंकि भारत माँ का वीर सैनिक हूँ मैं
मेरे प्यारे देश वासियों तुम सब हमेशा खुश रहो
मेरे प्यारे देश वासियों तुम सब हर त्यौहार धूम-धाम से मनाओ !
क्योंकि  सरहद पर  दिवाली  मना  रहा  हूँ  मैं !!
क्योंकि  सरहद पर  दिवाली  मना  रहा  हूँ  मैं !!
क्योंकि भारत माँ का वीर सैनिक हूँ मैं!

4. Poems on Diwali - आज फिर से


कवि: Harivansh Rai Bachchan

आज फिर से तुम बुझा दीपक जलाओ ।

है कंहा वह आग जो मुझको जलाए,
है कंहा वह ज्वाल पास मेरे आए,

रागिनी, तुम आज दीपक राग गाओ;
आज फिर से तुम बुझा दीपक जलाओ ।

तुम नई आभा नहीं मुझमें भरोगी,
नव विभा में स्नान तुम भी तो करोगी,

आज तुम मुझको जगाकर जगमगाओ;
आज फिर से तुम बुझा दीपक जलाओ ।

मैं तपोमय ज्योती की, पर, प्यास मुझको,
है प्रणय की शक्ति पर विश्वास मुझको,

स्नेह की दो बूंदे भी तो तुम गिराओ;
आज फिर से तुम बुझा दीपक जलाओ ।

कल तिमिर को भेद मैं आगे बढूंगा,
कल प्रलय की आंधियों से मैं लडूंगा,

किन्तु आज मुझको आंचल से बचाओ;
आज फिर से तुम बुझा दीपक जलाओ ।

5. Poems on Diwali in Hindi - कवि का दीपक


कवि: Harivansh Rai Bachchan

आज देश के ऊपर कैसी
काली रातें आई हैं!
मातम की घनघोर घटाएँ
कैसी जमकर छाई हैं!

लेकिन दृढ़ विश्वास मुझे है
वह भी रातें आएँगी,
जब यह भारतभूमि हमारी
दीपावली मनाएगी!

शत-शत दीप इकट्ठे होंगे
अपनी-अपनी चमक लिए,
अपने-अपने त्याग, तपस्या,
श्रम, संयम की दमक लिए।

अपनी ज्वाला प्रभा परीक्षित
सब दीपक दिखलाएँगे,
सब अपनी प्रतिभा पर पुलकित
लौ को उच्च उठाएँगे।

तब, सब मेरे आस-पास की
दुनिया के सो जाने पर,
भय, आशा, अभिलाषा रंजित
स्वप्नों में खो जाने पर,

जो मेरे पढ़ने-लिखने के
कमरे में जलता दीपक,
उसको होना नहीं पड़ेगा
लज्जित, लांच्छित, नतमस्तक।

क्योंकि इसीके उजियाले में
बैठ लिखे हैं मैंने गान,
जिनको सुख-दुख में गाएगी
भारत की भावी संतान!

6. Poems on Diwali in Hindi - यह दीपक है, यह परवाना।


कवि: Harivansh Rai Bachchan

यह दीपक है, यह परवाना।

ज्वाल जगी है, उसके आगे
जलनेवालों का जमघट है,
भूल करे मत कोई कहकर,
यह परवानों का मरघट है;
एक नहीं है दोनों मरकर जलना औ’ जलकर मर जाना।
यह दीपक है, यह परवाना।

इनकी तुलना करने को कुछ
देख न, हे मन, अपने अंदर,
वहाँ चिता चिंता की जलती,
जलता है तू शव-सा बनकर;
यहाँ प्रणय की होली में है खेल जलाना या जल जाना।
यह दीपक है, यह परवाना।

लेनी पड़े अगर ज्वाला ही
तुझको जीवन में, मेरे मन,
तो न मृतक ज्वाला में जल तू
कर सजीव में प्राण समर्पण;
चिता-दग्ध होने से बेहतर है होली में प्राण गँवाना।
यह दीपक है, यह परवाना।

प्यारे पाठकों और साथियों हम उम्मीद करते है की आपको हमारे ब्लॉग पे ये दीपावली की कविताएँ पसंद आईं होंगी! हम आपके विचार जानने के लिए आती उत्सुक हैं, कृपया अपने विचार ऐव सुझाव ज़रूर दें! अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई है तो ज़रूर कॉमेंट करें और अपने दूसरे दोस्तों और मित्रों के साथ शेर करें! धन्यवाद!
ad4

Share this Post on:

TIPS2SECURE

1 comments:

avatar
Reply
Unknown delete October 30, 2018 at 11:10 PM

दीवाली है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार,
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दीवाली का प्यार.

Happy Diwali 2018
Ramkesh meena ji gawali

Newer Post
Older Post
Home
Subscribe to: Post Comments (Atom)
ad5
Powered by Blogger.

Popular Posts

  • 100+ Debate Topics in Hindi for School Debate Competition 2017
    आज इस आर्टिकल मे  Debate Topics in Hindi के बारे मे पढ़ेंगे। "वाद - विवाद" या "बहस" एक बहुत ही बढ़िया टॉपिक है और सा...
  • Mera Parivar Essay in Hindi- मेरे परिवार पर निबंध
    हेलो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में mera parivar essay in hindi मतलब की मेरे परिवार के ऊपर एक बहुत ही बढ़िया निबंध को पढ़ेगें! हम सभी लोगो म...
  • Hindi Poems on Nature - प्रकृति पर 21 हिन्दी कवितायेँ
    21+ Best Hindi Poems on Nature - प्रकृति पर हिन्दी कवितायेँ आप आज के हमारे इस article मे Hindi Poems on Nature पर आधारित कुच्छ कविताएँ प...
  • 50 Hindi Essay Topics - हिन्दी निबंध विषयों की लिस्ट
    आज भी हम आपके लिए एक मजेदार ओर उपयोगी टॉपिक " Hindi Essay Topics " पर पोस्ट लेकर आये है! निबंध भारतीय संस्कृति में बहुत ही पचल...
  • 50+ Diwali Wishes in Hindi: दीवाली की शुभकामनाएँ 2017
    सबसे पहले हमारी ओर से आप सभी को दीवाली की ढेरों शुभकामनाएँ! आज हम इस पोस्ट मे Diwali Wishes in Hindi लिख रहे हैं! आप इन Happy Diwali W...
  • Importance of English Essay in Hindi- अंग्रेजी के महत्व पर निबंध
    हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम Importance of English Essay in Hindi मतलब की इंग्लिश भाषा के महत्व के बारे में एक निबंध को पढ़ेगें...
Copyrighted © Hindi Writing 2016

Copyright © Hindi Writing. All rights reserved. Published By Kaizen Template - Support KaizenThemes.
New Thesis SEO V3. Designed by CB Blogger. Original Theme: Thesis SEO. Powered by Blogger