Essay on Pollution in Hindi - पर्यावरण प्रदूषण पर हिंदी निबंध
Posted by Movies On Demand
» Thursday, September 22, 2016
ad2
ad3
Essay on Pollution in Hindi
पर्यावरण प्रदूषण एक ऐसी प्राकृतिक आपदा है जो बहुत ही तेजी से हमारे वातावरण को प्रदुषण कर रहा है! पर्यावरण प्रदूषण वातावरण को हानिकारक पहुचाने वाला सबसे पहला प्रदूषण है! पर्यावरण प्रदूषण कई प्रकार के होते है जैसे वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, थर्मल प्रदूषण, मिट्टी प्रदूषण और प्रकाश प्रदूषण! ये सभी पर्यावरण प्रदूषण अलग अलग तरह से हमारे वातावरण को नुकसान पहुचाते है! अगर बात करे पर्यावरण प्रदूषण की तो इसका सबसे मुख्य कारण वनों की कटाई और खतरनाक गैसीय उत्सर्जन है जिसके कारण पर्यावरण प्रदूषण बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है! अगर बात करे पिछले 10 सालो की तो इन 10 सालो में पूरी दुनिया में पर्यावरण प्रदूषण बहुत तेजी से बढ़ा है! और ये पूरी दुनिया के लिए एक गंभीर समस्या बन गया है!
पृथ्वी एक ऐसा ग्रह है जहा हवा और पानी ये दोनों बुनियादी चीजें आपस में संतुलन बनाये रखती है! जिसके कारण पृथ्वी पर जीवन की सम्भंवान होती है! अगर पृथ्वी पर मनुष्य , जानवर, पौधों, हवा और पानी ना होता तो पृथ्वी भी दुसरे ग्रह की तरह होती जहा पर जीवन की थोड़ी भी संभावना नहीं होती है! मनुष्य , जानवर, पौधों, हवा और पानी हमारे पृथ्वी संतुलन बनाये रखती है! अगर इन सभी चीजों का आपस से संतुलन टूट गया तो पृथ्वी का अन्त हो जायेगा! लेकिन आज के समय में जिस तरह से पर्यावरण प्रदूषण हो रहा है! उससे तो यही लगता है की इन सभी चीजों का संतुलन बिगड़ रहा है! ऑक्सीजन, नाइट्रोजन, कार्बन डाइऑक्साइड, आर्गन और जल वाष्प इन सभी चीजों का भी संतुलन बहुत तेजी से बिगड़ रहा है! जो की हमारे लिए बहुत बुरी बात है! पृथ्वी को अपने संतुलन से बिगड़ने का मुख्य कारण पर्यावरण प्रदूषण है! और पर्यावरण को सबसे ज्यादा मानव प्रदूषण करते है! अगर हम सब मिल कर पर्यावरण प्रदूषण को कम नहीं किया तो आने समय में ये हमारे लिए एक बहुत बड़ी मुसीबत पैदा कर देगा! इसलिए हम सब को मिलकर पर्यावरण प्रदूषण के खिलाफ एक पहल शुरु करना होगा तभी जाकर हमको पर्यावरण प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी!-
पर्यावरण प्रदूषण के कारण- (Essay on Pollution in Hindi)
अगर बात करे पर्यावरण प्रदूषण के फ़ैलने के कारण के तो इसके एक कारण नहीं है पर्यावरण प्रदूषण के फ़ैलने के बहुत से कारण है! मै आपको कुछ मुख्य कारण बताता हु जिसके द्वारा पर्यावरण प्रदूषण बहुत तेजी से बढ़ रहा है! तो चलो देखते है की पर्यावरण प्रदूषण के बढ़ने के कोण कोण से मुख्य कारण है!
1- औद्योगिक गतिविधिया-
अगर बात करे की सबसे ज्यादा पर्यावरण प्रदूषण किस कारण से फैलता है तो हम कह सकते है की औद्योगिक गतिविधिया के कारण पर्यावरण प्रदूषण सबसे ज्यादा फैलता है! बड़े बड़े कारखाने से निकलने वाले जहरीले धुएं हमारे पुरे वातावरण को प्रदूषित कर देते है! कारखाने से निकलने वाले जहरीले धुएं वातावरण में जाकर हवा में मिल जाते है उसके बाद वह हवा एक प्रदूषित हवा बन जाती है! और जहरीली हवा के कारण हमको तरह तरह की बिमारिय हो जाती है! इसके साथ साथ कारखाने से निकलने वाले कचरे से हमारा पानी भी प्रदूषित हो जाता है! और इसके साथ साथ औद्योगिक गतिविधिया कारण हमारे मिट्टी भी अपनी उर्बता ख़तम कर दे रही है! इस तरह से हम कह सकते है की औद्योगिक गतिविधिया के कारण वायु प्रदूषण , जल प्रदूषण और मृदा प्रदूषण ये तीनो बहुत ज्यादा प्रभाबित हो रही है! इसलिए पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए हमको औद्योगिक गतिविधिया पर लगाम लगाना होगा!
2- वाहन गाड़ियो का उपयोग- (Essay on Pollution)
पर्यावरण प्रदूषण का दूसरा बड़ा कारण बहुत अधिक मात्रा में वाहन गाड़ियो का उपयोग है! हम सब जानते है की आज के समय में कितनी ज्यादा वाहन गाड़ियो का उपयोग किया जाता है! आपने कभी ये सोचा है इन वाहन गाड़ियो से निकलने वाले गैस और धुएं कहाँ जाते है! वाहन गाड़ियो से निकलने वाले गैस और धुएं हमारे वातावरण के शुद्ध हवा में मिलकर उसको हानिकारण हवा में बदल देते है! वह हानिकारण हवा पुरे वातावरण को हानिकारक कर देता है! जिसके कारण लोगो को तरह तरह के बीमारियों का सामना करना पड़ता है! वाहन गाड़ियो से निकलने वाले जहरीले गैस और धुएं वातावरण में कार्बन डाई आसाइड की मात्रा को अधिक कर देता है! इस तरह से कह सकते है की वाहन गाड़ियो का उपयोग करने से पर्यावरण प्रदूषण बहुत तेजी से होता है!
3- औद्योगीकरण और शहरीकरण का तेजी से विकास- (Essay on Pollution in Hindi)
पूरी दुनिया में औद्योगीकरण और शहरीकरण का विकास बहुत तेजी से हो रहा है! जिसके कारण जंगलो के कटाई का काम बहुत तेज हो गया है! इस दुनिया में जितना कम जंगल बचेंगे उतना ही ज्यादा पर्यावरण प्रदूषण बढेगा! पूरी दुनिया में जंगलो के कटाई का सबसे ज्यादा नुकसान जानवरों को हो रहा है! बीते कई सालो में आपने ये जरुर देखा होगा इस दुनिया में कई तरह के जानवर औए चिड़िया बहुत तेजी से बिलुप्त हो रही है! अगर इसी तरह से जंगल कटते रहे तो बहुत से प्रकार के जानवर और चिड़िया इस दुनिया से बिलुप्त हो जायेगे और इसका इस दुनिया में कही पर भी कोई नामोनिशान नहीं होगा! हम इस बात से नकार नहीं सकते है! जंगलो के कारण ही इस गृह पर जीवन जीना मुमकिन हुआ है! अगर इस दुनिया में जंगलो की संख्या कम हुई तो इसका सीधा मतलब ये होगा की ये पृथ्वी जीवन योग्य नहीं रह जाएगी! अगर हमको पृथ्वी को जीवन योग्य रखना है तो हमको जंगलो को कटने से रोकना होगा और इसको रोकने के लिए हमको औद्योगीकरण और शहरीकरण का तेजी से विकास को कम करना होगा!
4- जनसंख्या में वृद्धि- (Essay on Pollution)
जनसंख्या वृद्धि भी एक बहुत बड़ा कारण है पर्यावरण प्रदूषण का क्योकि जब जनसंख्या में वृद्धि होती है! तो लोगो की जरूरत भी बढती है! हमको ये पता है की जितना ज्यादा लोग होंगे उतना ही उनके लिए खाने और रहने के लिए संसाधन की जरूरत होती है! इसके साथ साथ जनसंख्या वृद्धि के कारण वातावरण भी ज्यादा प्रदूषित होता है! क्योकि जब ज्यादा लोग रहेंगे तो उनके द्वारा उपयोग की जाने वाली सामग्रीय भी ज्यादा होगी! इस तरह से कह सकते है! की जनसंख्या में वृद्धि भी एक प्रमुख्य कारण है! पर्यावरण प्रदूषण का..
पर्यावरण प्रदूषण के उपाये- (Essay on Pollution in Hindi)
अगर बात करे पर्यावरण प्रदूषण kaise रोका जा सकता है! तो ये एक बहुत ही जटिल सवाल है! और इस सवाल का जबाब हम को मिलकर खोजना होगा! पर्यावरण प्रदूषण के उपाये के लिए सबसे पहले हमको ये करना होगा की हम किसी भी कारखानों को ऐसी जगह पर sift कर दे जहा पर कोई भी आबादी ना रहती हो! और इसके साथ साथ सरकार को इस बात पर ध्यान देना होगा की जो भी नए कारखाने बने वह पब्लिक प्लेस से बहुत दूर बने! पूरी दुनिया के बैज्ञानिक और शोधकर्ता को हानिकारक धुआं से बचने के उपाय के बारे में पता लगाने की कोशिश करनी चाहिये! हर देश की सरकार को अपने देश में वनों की कटाई पर रोक लगा देना चाहिये! और जो भी चोरी दे वनों की कटाई करते हुए पकड़ा जाये उसको कड़ी से कड़ी सजा दी जाये! और इसके साथ साथ कारखानों से निकलने वाले गंदे पानी को नदी नालो में जाने से रोकने के उपाय करना चाहिये! अगर हम उपर बताये हुए बात को अमल में लाकर पर्यावरण प्रदूषण के खिलाफ अपना योगदान दे तो मै यकीन के साथ ये कह सकता हु! की हम अपने वातावरण को और प्रदूषित होने से बचा सकते है! तो चलो दोस्तों आज से ही हम अपने वातावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए अपना योगदान देना शुरु करते है!
Ye bhi padhe,
Global Warming Essay in Hindi- ग्लोबल वार्मिंग पर हिंदी निबंध
Teachers Day Speech in Hindi - शिक्षक दिवस स्पेशल 2016
Independence Day Speech in Hindi- स्वतंत्रता दिवस पर हिंदी स्पीच
मुझे उमीद है कि आपको ये Essay on Pollution in Hindi पसंद आया होगा और आप इसे अपने स्कूल के सिलबस मे भी इस्तेमाल कर सकते है!
ad4
Share this Post on:
TIPS2SECURE