Essay On Internet in Hindi- इन्टरनेट पर निबंध
Posted by Movies On Demand
» Wednesday, July 26, 2017
ad2
ad3
हेलो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में essay on internet in hindi मतलब की इन्टरनेट के ऊपर एक निबंध को पढ़ेगें!
Essay on Internet in hindi
आज के समय में इन्टरनेट एक ऐसी चीज़ है जिसके बिना कोई नहीं रह सकता है! आज के इस आधुनिक युग में इन्टरनेट हर एक के लिए बहुत जरुरी हो गया है! आज हम इन्टरनेट का उपयोग अलग अलग जगहों पर अलग अलग तरीके से करते है! आज के समय में हम सभी लोग इन्टरनेट का उपयोग करते है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की आखिर इन्टरनेट की शुरुवात कब हुई थी! यदि आपको नहीं पता है की इन्टरनेट की शुरुवात कब हुई थी तो मै आपको बता दू की सबसे पहले इन्टरनेट की शुरुवात 1969 में अमरीका में हुआ था! जिस समय अमरीका में सबसे पहले इन्टरनेट की सुरुवात हुई थी उस समय इसका मकसद विकास शोध, शिक्षा के काम को और आसान करना था! इन्टरनेट की शुरुवात के 3 साल बाद ही ई-मेल सेवा की भी सुरुवात की गयी! हम सभी को पता है की इन्टरनेट की शुरुवात होने के बाद पूरी दुनिया में एक नयी क्रांति की शुरुवात हो गयी थी!
यदि हम इन्टरनेट को इस सदी का सबसे बड़ा अविष्कार कहे तो इसमें कोई गलत बात नहीं होगा! इन्टरनेट का अविष्कार सच में इस सदी का सबसे बड़ा अविष्कार है! एक समय था जब हमको किसी से मिलना या फिर बात करना होता था तब हम अपना बहुत सारा टाइम खराब करके उससे मिलने के लिए जाते थे लेकिन इन्टरनेट के आने से हम अपने किसी भी दोस्त या फिर जान पहचान वाले से अपने घर से ही फेस टू फेस बात कर सकते है! इन्टरनेट के आने से हमारा बहुत सारा काम बहुत आसान हो गया है! इन्टरनेट के द्वारा अपने बाते और मुद्दों को बहुत ही आसानी से बहुत लोगो तक पंहुचा सकते है! इन्टरनेट के द्वारा हम अपने फोटो को अपने दोस्तों या फिर जान पहचान वालो के पास एक मिनट में भेज सकते है! इस तरह से हम कह सकते है! इन्टरनेट का अविष्कार मानव इतिहास का एक बहुत बड़ा अविष्कार है!
एक समय था जब हमको किसी महान ब्यक्ति या फिर किसी चीज़ के बारे में कोई इनफार्मेशन निकालना होता था तब हम उसके लिए बहुत सारे बुक का और बहुत सारे लोगो का सहारा लेते थे! और अंत में हमको वह इनफार्मेशन बहुत ही मुश्किल से मिलती थी! इन्टरनेट के आने से हम किसी भी चीज़ या फिर किसी महान लोगो के बारे में कोई भी इनफार्मेशन केवल एक मिनट में निकाल सकते है! आज के टाइम में हम इन्टरनेट के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते है! सरकारी कार्यालय, स्कूलो, लोकल माल, सरकारी और प्राइवेट बैंको, जैसी हर एक जगह पर इन्टरनेट के द्वारा काम किया जाता है! इन्टरनेट पर आपको हर रोज नयी नयी चीज़ सिखने को मिलता है! यदि आप कोई नया बिज़नस शुरू करना चाहते है तो आप अपने बिज़नस को इन्टरनेट के द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पंहुचा सकते है!
Essay on Internet - Iske Fayade (Advantages)
आज से कुछ साल पहले हमको कोई चीज़ खरीदना होता था तो हम लोग उस चीज़ को खरीदने के लिए बाजार जाते थे! बाजार जाना और आने में हमारा बहुत सारा टाइम बर्बाद हो जाता था लेकिन इन्टरनेट के आने से हमको इन चीजों में बहुत लाभ मिलता है! आज हम इन्टरनेट के द्वारा किसी भी चीज़ की शौपिंग घर बैठे कर सकते है! इन्टरनेट के द्वारा हम किसी भी चीज़ को अपने घर से ही खरीद सकते है! यदि आपको ट्रेन से कही जाना हो तो आप किसी भी ट्रेन की कोई भी टिकट अपने घर पर इन्टरनेट के द्वारा बुक कर सकते है! जिस तरह से इन्टरनेट का विकास हो रहा है उसको देखकर तो ऐसा ही लग रहा है की आने वाले टाइम में हमको इन्टरनेट से और भी कई तरह के फायदे मिलेगें! हर एक देश में इन्टरनेट उपयोग करने वालो की संख्या बहुत ही तेज़ी से बढ़ रहा है! इंडिया में भी इन्टरनेट यूजर की संख्या बहुत ही तेजी से बढ़ रही है! जिस तरह से इंडिया में इन्टरनेट यूजर की संख्या बढ़ रही है उसको देखकर हम यह कह सकते है की आने वाले टाइम इंडिया सबसे ज्यादा इन्टरनेट उपयोग करने वालो का देश बन जायेगा!
Ye bhi Jarur Padhen,
Importance Of Education in Hindi
Essay on Computer in Hindi
Essay On Mobile Phone in Hindi
Essay on Environment in Hindi
इसमें कोई शक नहीं है की हमको इन्टरनेट से बहुत फायदे होते है लेकिन जिस तरह से हमको इन्टरनेट से बहुत फायदे होते है ठीक उसी प्रकार से इन्टरनेट से हमको कई सारी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है! जब हम अपने फ़ोन या फिर कंप्यूटर को इन्टरनेट के साथ कनेक्ट करते है तो हमारे फ़ोन और कंप्यूटर में से एक अलग प्रकार की तरंग निकलती है! इन्टरनेट से कनेक्ट होने के बाद हमारे फोन अथवा कंप्यूटर में से जो तरंग निकलती है वह हमारे सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी होती है! इन तरंगो की वजह से लोगो को कई तरह की बीमारी होने के चांस रहता है! इसके साथ साथ इन्टरनेट को मोबाइल अथवा कंप्यूटर से कनेक्ट करने पर जो तरंग निकलती है उससे हमारा वातावरण बहुत प्रदूषित होता है! इन तरंगो का जानवरों और बर्ड पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है! अब तक तो आप समझ ही गए होगें की हमको इन्टरनेट से बहुत फायदे होने के साथ साथ बहुत सारे नुकसान भी होते है! ऊपर बताये गए नुकसान के अलावा भी इन्टरनेट उपयोग करने से और भी बहुत से नुकसान होते है!
Essay on Internet - Iske Nuksaan
इसमें कोई शक नहीं है की इन्टरनेट पूरी दुनिया में एक नयी क्रांति लायी है! लेकिन हमको इन्टरनेट से बहुत सारे नुकसान का भी समाना करना पड़ता है! इन्टरनेट का अविष्कार होने से लोग अपना बहुत सारा टाइम इन्टरनेट पर फालतू की चीज़ देखने में ब्यतीत करते है! आज के समय में सभी स्टूडेंट इन्टरनेट का उपयोग करते है! आज कल ज्यादातर स्टूडेंट इन्टरनेट पर आलतू पालतू की चीज़े सर्च करते है! आज कल के युवा लोग पढाई से ज्यादा इन्टरनेट पर ध्यान देते है! आज के युवा लोग इन्टरनेट के द्वारा दिनभर व्हट्सउप और फेसबुक पर अपने कीमती समय को बर्बाद करते है! आज आपको इन्टरनेट पर हर एक चीज़ मिल जायेगी! यदि हम इन्टरनेट का उपयोग सही तरीके से नहीं करेगें तो ये हमारा पूरा जीवन बर्बाद कर सकता है! छोटे बच्चो को हमेशा इन्टरनेट से दूर रखना चाहिये क्योकि यदि छोटे बच्चो को भी इन्टरनेट की लत लग गयी तो वह भी इन्टरनेट की इस अनंत दुनिया में खो जायेगें और आप उनको इन्टरनेट की इस अनन्त दुनिया से वापस नहीं ला पायेगें! इन्टरनेट का उपयोग हमेशा सोच समझकर करें और जरुर पढने पर ही इसका उपयोग करें!
यदि हम इन्टरनेट को अच्छी तरह से उपयोग करेगें तो ये हमारे बहुत काम आ सकता है! यदि हम इसका उपयोग अच्छी तरह से नहीं करेगें तो ये हमारा जीवन भी बर्बाद कर सकता है! इन्टरनेट बहुत बढ़िया होने के साथ साथ बहुत ही खतरनाक भी है! इसलिए हमको इन्टरनेट का उपयोग बहुत ही सावधानी के साथ करना चाहिये! इन्टरनेट पर बहुत सी ऐसी चीज़ भी है जिनसे छेड़ छेडा करने पर आपको जेल भी हो सकती है! इन्टरनेट आपके लिए वरदान होने के साथ साथ श्राप भी हो सकता है! मै पूरी उम्मीद करता हूँ की आप इन्टरनेट का उपयोग बहुत ही सोच समझकर और सावधानी के साथ करेगें! मुझे पूरी उम्मीद है की आपको इन्टरनेट पर का ये निबंध अच्छा लगा होगा! यदि आपको ये निबंध अच्छा लगा हो तो इस निबन्ध को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले! इस निबंध से रिलेटेड कोई भी सवाल हो तो आप उसको कमेंट के द्वारा पूछ सकते है!
ad4
Share this Post on:
TIPS2SECURE